Sunday 30 August 2015

Samruddha Jeevan के फर्जीवाड़े पर SEBI की रोक से संबंधित खबर PTI ने की जारी

Samruddha Jeevan के फर्जीवाड़े पर SEBI की रोक से संबंधित खबर PTI ने की जारी

मीडिया क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सक्रिय हो रहे 'समृद्ध जीवन' समूह की कंपनियों द्वारा जनता को लालच देकर बड़े पैमाने पर अवैश निवेश स्कीमों में पैसे लगवाने के प्रकरण में सेबी ने जो रोक का आदेश दिया है, उससे संबंधित खबर समाचार एजेंसी पीटीआई उर्फ प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया की तरफ से जारी की गई है.

ये अलग बात है कि इस खबर को कुछ एक अखबारों को छोड़कर किसी भी मीडिया ग्रुप ने एंटरटेन नहीं किया. ऐसी खबरें जो सीधे तौर पर जनता के हित से जुड़ी हैं और उनको लुटने से बचाने के लिए प्रकाशन की मांग करती हैं, उन्हें मीडिया हाउस जाने किस प्रलोभन में नहीं छापते, दिखाते. मराठी के कुछ अखबार, अंग्रेजी के कुछ अखबारों को छोड़ दें तो 'समृद्ध जीवन' के फर्जीवाड़े से संबंधित खबरों और सेबी द्वारा इस पर रोक लगाने के आदेश को सभी ने ब्लैकआउट किया. नीचे वो खबर दे रहे हैं जिसे पीटीआई ने रिलीज की है....

No comments:

Post a Comment