Monday, 31 August 2015

SAMRUDDHA JEEVAN BLACKLISTED IN HARYANA ALSO.....READ THE FULL STORY....



सेबी ने 63 कंपनियों को किया ब्लैक लिस्ट, लिस्ट देखें यमुनानगर : पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल हनीफ कुरेशी ने कहा कि देशभर में अलग-अलग नामों से कुछ ऐसी कंपनियां पंजीकृत हैं जो लोगों को विभिन्न तरह के आर्थिक प्रलोभन देकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प कर रही हैं। इस तरह की कंपनियों के खिलाफ पुलिस के अलावा अन्य जिम्मेदार संस्थाएं तत्परता से कार्रवाई कर रही हैं।  इसी कड़ी में भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड ने ऐसी 63 कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया है। आम जनता का भी इस तरह की कंपनियों के प्रति जागरूक रहना जरूरी है।  Source - http://www.jagran.com/haryana/yamunanagar-12427880.html पुलिस महानिरीक्षक ने बताया सन प्लांट एग्रो लिमिटेड, एनजीएचआइ, एमपीएस ग्रीनरी, नाइसर ग्रीन फोर्सेट लिमिटेड, श्रद्धा रिएलिटी इंडिया लिमिटेड, समंगल इडस्ट्रीज लिमिटेड, एचबीएन डायरिज लिमिटेड, साई प्रसाद फूड लिमिटेड, मैटरिया प्लांटर्स एंड स्ट्रक्चर लिमिटेड, स्मृद्ध जीवन फूड इंडिया लिमिटेड, सर्वहित हाउसिंग एंड इंफरास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड, ओरिएंट रिजोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीन रे इंटरनेशनल लिमिटेड, रोयल टविंक्ल स्टार क्लब लिमिटेड, पियर्स एलायड कोर्पोरेशन लिमिटेड, ग्रीन बड्स एग्रो फार्म लिमिटेड, मै. केबीसी इंडिया लिमिटेड, एडल लैंडमार्क लिमिटेड, जेएसआर डायरिज लिमिटेड, निखरा भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, हलधर रियल्टी एंड इंटरप्रोजेज लिमिटेड, रोल वैली रियल इस्टेट एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, शीतल लाईवस्टोक्स एंड फार्म प्राइवेट लिमिटेड, रामेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रीमेक रियल्टी इंडिया लिमिटेड, सनसाईन एग्रो गलोबल लिमिटेड, ऐली मल्टी ट्रेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, साई प्रसाद कोर्पोरेशन लिमिटेड, नाईसर ग्रीन हाउसिंग एंड इन्फ्रास्टक्चर डेवेल्पर्स लिमिटेड, धनोल्टी डिवेल्पर्स इंडिया लिमिटेड, जेएसवी डेवेल्पर्स इंडिया लिमिटेड, एचएनसी इन्फ्रास्टक्चर एंड शेयर इंडिया लि., विश्वास रियल इस्टेट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड, आईएचआई डेवेल्पर्स इंडिया लिमिटेड, पीएसीएल, स्टैप अप मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, एसपीएनजे लैंड प्रोजैक्ट एंड डेवेल्पर्स इंडिया लिमिटेड, जीएन डायरिज लिमिटेड, शीन एग्रो एंड प्लांटेशन लिमिटेड, गरीमा रियल इस्टेट एंड एलाईड लिमिटेड, राघव कैपिटल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, श्री साई स्पेस क्रिएशन लिमिटेड, एराईज भूमि डेवल्पर्स लिमिटेड, साई मल्टी सर्विस, वी रियल्टी इंडिया लिमिटेड, किम इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड प्राइवेट लिमिटेड, केएमजे लैंड डेवेल्पर्स इंडिया लिमिटेड, काबुल रियल एस्टेट लिमिटेड, विजडम एग्रो टेक्निक इंडिया लिमिटेड, ब्लेसिंग एग्रो फार्म इंडिया लिमिटेड, स्काई लार्क लैंड डेवेल्पर्स लिमिटेड, किन इन्फ्रास्टक्चर लिमिटेड, एमवीएल लिमिटेड, इकोग्रीन रियल ईस्टेट इंडिया लिमिटेड, साई प्रकाश प्रोपर्टीज डेवेल्पर्स लिमिटेड, कर्मभूमि रियल एस्टेट लिमिटेड, जीसीए मार्केटिंग लिमिटेड, साई प्रकाश ओर्गेनिक फूड लिमिटेड आदि ऐसी कंपनियां हैं जिन्हें भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने ेब्लैक लिस्ट किया है।  पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि कि आम आदमी किसी भी कंपनी में पैसों का निवेश करने से पूर्व उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी एकत्रित कर लें। उसके पश्चात ही पैसों का निवेश करे। उन्होंने कहा हालाकि पुलिस विभाग इस तरह के ठगों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई करता है परंतु यदि आम आदमी पहले ही जागरूकता पूर्वक पैसों का निवेश करे तो ऐसी हेराफेरी से बचा जा सकता है। पुलिस अधीक्षक अरूण सिंह ने कहा कि उक्त कंपनियों के झांसे में न आए और किसी भी कम्पनी में पैसा निवेश करने से पहले कम्पनी के बारे अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें तभी अपना पैसा निवेश करे। Source - http://www.jagran.com/haryana/yamunanagar-12427880.html 

Read More on: http://www.mlmharkhabar.com/2015/06/63.html
Copyright © MLM HarKhabar 2013 - Like us on facebook for daily updates https://www.facebook.com/myMLM.harkhabar

No comments:

Post a Comment